महज 13 साल की 2 छात्राओं ने खोज डाला 6 एस्ट्रॉयड

स्पेस साइंस में रुचि रखने वाली महाराष्ट्र की 2ब्छात्राओं ने एस्ट्रॉयड की खोज की है. 13 साल की 2 स्कूली छत्राओं आर्या पुलाटे और श्रेया वाघमारे ने 6 शुरुआती एस्ट्रॉयड का पता लगाया है. दोनों छात्राओं ने कलाम सेंटर एस्ट्रॉयड सर्च कैंपेन में हिस्सा लिया था. इस अभियान का आयोजन कलाम सेंटर ने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबोरेशन के साथ मिलकर किया था. इस अभियान के तहत शामिल हुए लोगों को पृथ्वी के नजदीक चीजें या मेन बेल्ट एस्ट्रॉयड खोजने का मौका दिया था.
स्पेस साइंस में दिलचस्पी रखने वाली आर्या ने घर में पर अपना समय एस्ट्रोनॉमी पर ऑनलाइन वेबिनार और कोर्स देखते हुए बिताया है. वह कहती हैं- मैं होमी लैब्स आयोजित वेबिनार और कोर्स देख रही थी. इस दौरान मैंने एक कोर्स अटेंड किया था, जिसका नाम मेकिंग ऑफ एन एस्ट्रोनॉट विद सुनीता विलियम्स था और इसमें हुई बातों ने मुझे प्रेरित किया. वहीं, ऑनलाइन कोर्स में शामिल आर्या ने जाकर कलाम सेंटर एस्ट्रॉयड सर्च कैंपेन में दाखिला ले लिया. उन्होंने बताया- मुझे 2 लोगों के साथ टीम बनाने की जरूरत थी इसलिए मैंने अपनी दोस्त श्रेया के साथ टीम बनाई.