
एटा।आज जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में काले किसान विरोधी बिल को लेकर क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया के आवास पर थाली और ताली बजा कर विरोध किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगासा लोधी ने कहा केंद्र सरकार ने वादा किया था किसानों की आय दुगनी करेंगे और आज तक यह बातें खोखले रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा भाजपा सरकार किसान विरोधी बिल को कोरोना काल में आनन-फानन में लाई है किसान इस काले कानून के विरोध में है
तो सरकार इस बिल को वापस क्यों नहीं ले रही है भाजपा हमेशा से पूंजीपतियों की पार्टी रही है और हमेशा उन्हीं का विकास किया है जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन उपाध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा है सरकार किसान विरोधी है और किसानों के हितों को नजरअंदाज कर रही है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इरफान एडवोकेट नैना शर्मा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली एडवोकेट योगेश राजपूत विकास गौतम नीरज यादव डॉ सुरेंद्र सविता ,अशोक पालीवाल,भूरी सिंह दिवाकर,ओमबीर सिंह राजपूत,वेद प्रकाश एडवोकेट,अनंत प्रताप भूरी सिंह दिवाकर आबिद अली नीरज मिश्रा राजपाल वर्मा मोहम्मद तसव्वर जयकुमार सरिता देवी मानवेंद्र यादव,दिनेश मिश्रा एडवोकेट,चमन सेफी एडवोकेट,गिरीश चन्द्र शर्मा एडवोकेट, मुकेश उपाध्याय विकास राठौर अरविंद कश्यप बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।