एटा से दिल्ली को 11 जनवरी 2021 से पैदल मार्च करेंगे किसान प्रत्येक गांव से कम से कम 21 लोगों को पैदल यात्रा के लिए जोड़ने का प्रयास करेंगे कार्यकर्ता आंदोलन के समर्थन में प्रति घर से एक मुट्ठी अनाज और ₹1प्रति किसान एकत्रित करेंगे
भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों की जमीन की नीलामी का पुरजोर विरोध करेंगे

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 23 दिसंबर 2020 को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस के रूप में पूरे देश के किसानों ने जगह-जगह कार्यक्रम किए इसी उपलक्ष में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में पूर्व में चलाए गए दिन-रात के धरने की समीक्षा की गई साथ ही तय किया गया कि गठबंधन को आवश्यकता पड़ने पर गाड़ियों के काफिले के साथ एक जत्था दिल्ली जाएगा एवं 11 जनवरी 2021 को पैदल यात्रा एटा से दिल्ली को निकालने की रणनीति बनाई गई जिसमें हजारों किसानों को आंदोलन से जोड़ने का प्रयास निरंतर करने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया साथ ही तय किया गया कि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी प्रतिदिन कम से कम 3 से 5 गांव का दौरा कर किसानों से मुलाकात करेंगे और देशव्यापी चल रहे आंदोलन से जुड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे प्रत्येक गांव से कम से कम 21 लोगों की टीम पैदल यात्रा में साथ चलने के लिए जोड़ी जाएगी साथ ही आंदोलन में आर्थिक सहयोग के लिए प्रत्येक घर से 1 रुपया सब्जी के लिए और भंडारे में रोटी के लिए एक मुट्ठी आटा किसानों से सहयोग लिया जायेगा और उस धन को एटा से दिल्ली तक की पैदल यात्रा में क्रांतिकारी साथियों पर खर्च किया जाएगा उक्त यात्रा में किसानों के सामान को ले चलने के लिए ट्रैक्टर और बेल गाड़ियां साथ रहेंगी और आवश्यकता पड़ने पर एक जत्था गाड़ियों से किसानों को ले जाने के लिए दिल्ली को निकाला जाए भूमि विकास बैंक के द्वारा एक षड्यंत्र के तहत किसानों की जमीनों को नीलाम किया जा रहा है इस मुद्दे को भी दिल्ली में प्रमुख रूप से उठाया जाएगा और संबंधित भ्रष्ट अधिकारियों की जांच कराकर किसानों की जमीनों को बचाने का प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, संजीव प्रधान राष्ट्रीय संयोजक, संयुक्त महासचिव श्री कृष्ण बाबूजी, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, इंजीनियर अनुराग सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, नवनीत सिंह, बबलू नागर, अशोक कुमार, रामनिवास वर्मा, योगेश दीक्षित, संजय वर्मा, अरविंद शास्त्री, डॉ0 राजेश शाक्य, श्यामा बेगम, शमशीदा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।