
*#Lucknow….* *लखनऊ में गन्ना विभाग के इंजीनियर के घर लाखों की डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर लूटा* राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के विराज खंड-4 में रहने वाले गन्ना विभाग के इंजीनियर योगेंद्र श्रीवास्तव के घर मंगलवार रात डकैतों ने धावा बोल दिया। उनकी बेटी और पत्नी को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाया और नगदी जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि इंजीनियर के घर चोरी हुई है। तहरीर को लेकर परिजन और पुलिस में नोकझोंक भी हुई।