
एटा ~ थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपी युवक घटना में प्रयुक्त एक टैम्पो सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बागवाला पुलिस द्वारा थाना बागवाला पर पंजीकृत मुअसं- 308/2020 धारा 376/364/34 भादवि की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त एक टैम्पो सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 23.12.2020 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *मु0अ0सं0 308/2020 धारा 376/364/34 भादवि* वांछित चल रहे अभियुक्त 1- राजा पुत्र सुभाष चन्द्र 2. दिनेश पुत्र साहब सिंह निवासीगण हरनावली थाना बागवाला एटा को मुखबिर की सूचना पर *ग्राम परसौन स्कूल श्रीमती गोमती स्मारक विज्ञान महाविद्यालय नवाव नगर परसोन एटा* के पास से घटना में प्रयुक्त *टैम्पो नं0- UP 82T 7457* समय करीब *12.20 बजे* गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
1.राजा पुत्र सुभाष चन्द्र,
2.दिनेश पुत्र साहब सिंह
निवासीगण हरनावली थाना बागवाला एटा
बरामदगी का विवरण
1- टैम्पू नं0- UP 82T 7457
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1- SO रामकेश राजपूत
2- का0 642 निखिल कुमार
3- का0 687 आशीष कुमार
थाना बागवाला जनपद एटा