ब्रेकिंग न्यूज़।
कोरोना को हराना है: प्रतापगढ़ के वरिष्ठ सपा नेता का बेटा -बहू और दो निजी गनर कोरोना पॉजिटिव।

पट्टी विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके कुँवर शक्ति सिंह के बेटे शांतनु सिंह जांच में मिले कोरोना मरीज।
शांतनु सिंह की पत्नी रीना सिंह भी कोरोना पॉजिटिव।
सपा नेता के दो निजी सुरक्षाकर्मी भी जांच में मिले कोरोना मरीज।
मंगरौरा ब्लाक के गंगेहटी गांव निवासी निजी गनर सत्येन्द्र सिंह और दीपक सिंह कोरोना पॉजिटव।
जिले के वरिष्ठ सपा नेता के बेटे -बहू और निजी गनर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप।
निजी गनर सत्येन्द्र सिंह के गांव गंगेहटी पहुची सी एच सी कोहड़ौर की टीम।
सभी कोरोना मरीज किये गये होम क्वारन्टीन।
नगर कोतवाली के सदर बाजार इलाके में स्थित है कुँवर शक्ति सिंह का आवास।