
यह चित्र दिल्ली के वोट क्लब पर जनता पार्टी शासन के दौरान चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन २३ दिसम्बर १९७८ को आयोजित किसान रैली का है। यह रैली प्रमाण है कि यह देश के इतिहास में किसानों की सबसे बडी़ रैली थी और माओत्सेतुंग के लाल मार्च के बाद दुनिया की दूसरी रैली थी जो किसान आंदोलन के इतिहास में अभूतपूर्व थी जिसने किसान की ताकत का सत्तासीनों को एहसास कराया था। आज इस अवसर पर देश के अन्नदाता भगवान को बारम्बार सलाम।