एटा पुलिस का पक्षपात पूर्ण चेहरा बेनकाव
*चंद घण्टो में पुलिस ने विवादित प्रोपर्टी करा दिया कब्जा
*पीड़ित अधिवक्ता के पूरे पर जबरन पुलिसिया हिरासत में लेकर दिलाया भू माफिया को कब्जा

- सरकारी वकील की अधिवक्ता पुत्री व महिलाओं को पीटा
- पुलिस की संरक्षण में आनन फानन में बिजली कनेक्शन लगा कर माफिया की लग गई नेम प्लेट
एटा। एटा पुलिस पक्षपात की इतनी हद दर्जे की कार्यवाही कर सकती है यह खुलेआम आज सामने आया है। कटरा मुहल्ला स्थित सरकारी वकील राजेन्द्र शर्मा की खरीदी गई भू सम्पत्ति पर आज पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुये 70 साल से रह रहे सरकारी वकील के परिवार को बेरहम मारपीट करते हुई लॉक अप में डाल दिया उसके बाद भाजपाई भू माफिया रामू भटेले की मंशा पूरी करते हुये आनन फानन में विवादित स्थल पर कब्जा करा दिया इस मौके पर पुलिस की मौजूदगी में माफिया के गुर्गों ने अधिवक्ता की नेम प्लेट और दीवाल को तोड़ कर अपना कब्जा कर लिया यही नही बिजली विभाग ने आनन फानन में बिजली का कनेक्शन भी देकर मीटर लगा दिया। पुलिस संरक्षण में भाजपाई भू माफिया ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।
उधर पीड़ित अधिवक्ता का पूरा परिवार पुलिसिया हिरासत में है। इस कब्जागिरी को लेकर फायरिंग भी हुई जिसमें अधिवक्ता के पुत्र सहित एक राहगीर के गोली लगी है। हैरत की बात है मुख्यालय की नाक के नीचे हुई दुर्दांत घटना के बाद पुलिस भाजपाई नेताओ को खुश करने में लगी रही।
जबकि शासन एव उच्चाधिकारियों के स्तर पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए थे । वाह री ! एटा पुलिस निस्तारण ऐसा किया कि हिसा और गोलीबारी भी करा दी और परनाला भाजपाई भू माफिया के पक्ष में ही गिरा।
उक्त घटना की खबर मिलने पर हालांकि एसएसपी डीएम ने मौके पर जाकर देखने की ओपचारिकता निभाई परन्तु सवाल उठता है इतना बड़ा एक्शन बिना उच्चाधिकारियों की सहमति से क्या सम्भव था? जबकि बताया जाता है उक्त स्थल का विवाद उच्च न्यालय के आदेश पर स्टे चला आ रहा है।
इधर अधिवक्ता समाज मे घटना को लेकर रोष देखा जा रहा क्योकि घटना के समय के वीडियो मीडिया में जारी हुये है वह अधिवक्ताओ की प्रतिष्ठा को गहरे आघात करने बाले हैं।