डीएम, एसएसपी ने शांति पाठ में सम्मिलित होकर दी श्रद्धांजलि

एटा। शहर के निधौली रोड स्थित अविनाशी सहाय इंटर कॉलेज में ममतेश शाक्य विधायक पटियाली के पूज्य पिताश्री सुरेश चन्द्र शाक्य के स्वर्गवास उपरांत दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शांति पाठ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।