दिल्ली: किसान आंदोलन मामले में सुनवाई शुरू

मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई
पहले सिर्फ प्रदर्शन पर सुनवाई होगी- कोर्ट
आज कोर्ट में 8 किसान संगठन पक्ष रखेंगे
याचिकाकर्ता की तरफ से हरीश साल्वे की दलील
प्रदर्शन के चलते फल,सब्जी की आपूर्ति पर असर
किसान आंदोलन से लोगों को समस्या- साल्वे
किसान आंदोलन से महंगाई बढ़ेगी-हरीश साल्वे
हम विरोध-प्रदर्शन को मान्यता देते हैं- सीजेआई
देखना है कि दूसरों के अधिकार बाधित न हों-CJI
किसी भी अधिकार की सीमा होती है-हरीश साल्वे
CJI ने कहा कि किसानों को प्रदर्शन का अधिकार
हम उनको ऐसा करने से नहीं रोकेंगे
कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का अधिकार
लेकिन इससे किसी और पर असर नहीं हो
पुलिस हिंसक तरीकों का प्रयोग नहीं कर सकती
स्वतंत्र निष्पक्ष समिति का प्रस्ताव कर रहे हैं
जिसके समक्ष दोनों पक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं-CJI