पत्रकार के परिवार पर हुआ जान से मारने की कोशिश

थाना क्षेत्र अखंडनगर का मामला ग्राम लोरपुर् का लगभग 11:00 बजे जहां पर पत्रकार के पिता और भाई दोनों लोग गांव में गए थे किसी काम से और मौका पाकर कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें कि पत्रकार के पिता अनिल उपाध्याय और भाई रजत उपाध्याय को कुछ वही गांव के दबंग किस्म के लोग जिनका नाम है उग्रसेन सिंह उर्फ भूवर सिंह पुत्र अशोक सिंह आकाश सिंह पुत्र राम नायक सिंह ने असलहा दिखाकर रोका और रजत को पकड़कर मारना शुरू किया जब पिता अनिल ने बोला तो उनको जान से मारने की कोशिश से दौड़े लेकिन जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचने लगे तभी भूवर सिंह ने असलहा निकाल कर उसके बट से अनिल के सिर पर और कान पर मारा इतने में अनिल बेहोश हो गए जिससे उनको कुछ होश ना रहा और रजत को लाठी से मार कर भाग गए
जिस की फरियाद लेकर पीड़ित पत्रकार का परिवार थाने गया जहां पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है मेडिकल के लिए सीएचसी अखंडनगर भेजा गया वहां से डॉक्टर ने रेफर सुल्तानपुर किया अब देखना यह है कि प्रशासन पत्रकार के पीड़ित परिवार के साथ क्या न्याय करती है