बावसा स्थित ईंट भट्ठा पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार आज दिनांक 16-12-2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं श्रम परिवर्तन अधिकारी एटा के सहयोग से बाल विवाह, बालश्रम, बाल तस्करी, रोकथाम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के उद्देश्य से उन्हें विधिक जानकारी देने के एवं जागरूक किए जाने एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उसे रोकने के उद्देश्य से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा एटा स्थित किसान ईट भट्टा आगरा रोड बावसा एटा में उपस्थित महिलाओं हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह विधिक जागरूकता शिविर सचिव द्वारा संचालित किया गया। शिविर के मुख्य उद्देश्य हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा उपस्थित सभी महिलाओं एवं पुरुषों से सचिव द्वारा सभी मजदूरों से यह पूछा गया कि आप को आप की दैनिक मजदूरी नियत समय पर मिलती है या नहीं और किसी भी भट्टा मालिक द्वारा किसी प्रकार का आपका शोषण तो नहीं किया जा रहा और आप सभी मजदूरों का पंजीकरण है या नहीं तथा यह भी अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ तभी ही प्राप्त कर सकेंगे तथा श्रम अधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जिन मजदूरों का पंजीकरण अभी तक नहीं हो सका उनका पंजीयन शीघ्र अति शीघ्र करवा दिया जाएगा।