
एटा बागवाला – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बागवाला पुलिस द्वारा ग्राम बबरौती मे दो पक्षों मे हुई लड़ाई मे 1 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । घटनाक्रमानुसार दिनांक 14.12.2020 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा *ग्राम बबरौती थाना बागवाला एटा* से *समय करीब 17.45 बजे* एक नामजद अभियुक्त को उसके मकान के पास से गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* 1- रवि कौशल पुत्र मान सिंह निवासी बबरौती थाना बागवाला जिला एटा *गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल* 1- उ0नि0 किशोरीलाल मीना 2- का0 876 संजीव कुमार 3- थाना बागवाला जनपद एटा