समाजवादी पार्टी ने आज कासगंज में किया किसानो के समर्थन में विशाल धरना-प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी ने आज कासगंज में किया किसानो के समर्थन में विशाल धरना-प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशान में आज समाजवादी पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट कासगज पर पूर्व सांसद कुं देवेंद्रसिंह यादव के नेतृत्व में बैलगाड़ी से पहुंचे धरना प्रदर्शन तक और कहां कि भाजपा सरकार और मोदीजी ने कहां था कि हमारी सरकार किसानो की आय दोगुनी करेंगी, और खेती किसानी को लेकर बड़े बड़े वादे किया लेकिन आज हमारे देश का किसान खुले आसमान के नीचे रोड़ पर अपनी मांग को लेकर बैठा है और अपनी ऊपर हो रहे जुर्मा और गलत नीतियों को लेकर भाजपा सरकार की और देख रहा है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं

पूर्व विधायक वीरेन्द्र सोलंकी ने किसान आंदोलन को संबोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा सरकार की कुशासन व किसान विरोधी नीतियों से किसान बेहाल और परेशान है उसको आज उसकी उपज का सही समर्थन मूल्य नही मिल पा रहा है बिचौलिए किसान की लूट कर रहे है । नहर माइनरो मे पानी नही आने से किसानो की की फसल सूख रही है

पूर्व विधायक हशरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि जब तक किसानो की मांग नही मानी जाती तब तक हमारी पार्टी किसानो का साथ देती रहेगी और प्रदेश भर में जब भी हमारे मुखिया अखिलेश यादव का आदेश होगा तब तब सभी नेता और कार्यकर्ता रोड़ पर निकलेंगे और किसानो का साथ देंगे

इस अवसर पर पूर्व विधायक हशरत उल्ला शेरवानी,पूर्व विधायक बीरेंद्रसिंह सोलंकी,पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव,ब्लाक प्रमुख बिजेंद्रसिंह गौर, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव,वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मन सिंह यादव,हरिओम शर्मा,ओमशिव मिश्रा, मनोज यादव,गंगा सहाय कश्यप,डां मनोज यादव,देवेन्द्र सिंह लोधी,डां वी के राजपूत,अजय यादव, अभय यादव,सचिन यादव,ब्रजेश पहलवान,मुनेंदर शाक्य,कमल सिंह मौर्य,ओमपाल बघेल, सौरभ यादव,चाहत मिंया,किशन गौड, अकील अहमद, वाहिद अली,मुनीश चौधरी,ओमपाल सिंह सोलंकी,अमरीश यादव,मौ असद, अशोक यादव,रिंकू यादव,अखिलेश यादव,नत्थू सिंह प्रधान,वीपी सिंह, उलयभान सिंह राजपूत,विनीत कुमार सविता,बादल प्रजापति,रामनरेश यादव,केपी सिंह, कमलसिंह बघेल, रेशमा देवी,राशिद अली,ललित मिश्रा, संजय तोमर,राघवेंद्र मिश्रा,आशापाल, कमलेश वर्मा,मनोरमा सिंह,मंजू यादव, जसवीर कौर,पूनम वशिष्ठ,देवेश यादव, करन उपाध्याय,संजय यादव,अख्तर पठान, देवेंद्र घिनौना,विशाल कश्यप,विनय कुमार शाक्य,दिलदार, रामनाथ शाक्य,प्रतीत राजपूत,दीपक कुमार शाक्य,तारिक अली, हशमत अली,धर्मेन्द्र यादव,आशीष यादव आदि हजारो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks