NASA में फिर भारतीय का जलवा, मून मिशन टीम में भारतीय मूल के राजा चारी भी शामिल

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने मून मिशन ने लिए 18 अंतरिक्ष यात्रियों की टीम चुन ली है. इस टीम में भारतीय-अमेरिकी मूल के एस्ट्रोनॉट राजा चारी को भी शामिल किया गया है. नासा अपने इस मिशन के तहत 2024 में चांद पर इंसान भेजने की तैयारी कर रहा है. 18 सदस्यों वाली ये आर्टेमिस टीम दूसरे मिशन पर भी काम करेगी. नासा द्वारा बताया है कि इस टीम में आधी महिलाएं हैं और यह टीम आर्टेमिस चंद्रमा-लैंडिंग कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगी.
नासा आर्टेमिस मिशन के तहत चंद्रमा की सतह पर पहली महिला को ले जाने की तैयारी कर रहा है. चंद्रमा पर पहली महिला और अगला पुरुष इसी एलिट ग्रुप से होगा. टीम में शामिल भारतवंशी राजा चारी 2017 में एस्ट्रोनॉट कोर्प मे आए थे. तब से उनकी ट्रेनिंग चल रही है. उन्होंने एस्ट्रॉनाटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है. उनके पिता श्रीनिवास वी चारी हैदराबाद से अमेरिका आए थे.