फरार हुआ दूल्हा दहेज में बुलट न मिलने से शादी की रस्में छोड़ धुला हुआ फरार

खबर जिला एटा के जनपद आवागढ़ से

फरार हुआ दूल्हा दहेज में बुलट न मिलने से शादी की रस्में छोड़ धुला हुआ फरार

एटा जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र में एक दहेज लोभी दूल्हा जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद फरार हो गया जहां दुल्हन अपने सजना के लिए सज धज कर बैठी भांवरो के लिए इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा बुलट न मिलने के कारण नाराज चल रहा था जिसकी मांग पूरी न होने पर दूल्हा फरार हो गया

बिना शादी किए ही दूल्हा दुल्हन को छोड़कर भागा

दुल्हन के पिता सिंह ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के थाना निवाई क्षेत्र से दूल्हा बारात लेकर आया था लेकिन बिना शादी किए ही दूल्हा दुल्हन को छोड़कर चला गया फिलहाल दुल्हन के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

घटनाक्रम के अनुसार पूरा मामला जनपद एटा के आवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भिकारी का है
जहां लेखराज सिंह ने अपनी पुत्री की शादी जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव डेढ़ में मलखान सिंह के पुत्र हरेंद्र के साथ तय की थी लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज देने की बात कही थे और जो दहेज तय हुआ था उतना दहेज दे भी दिया था तय तिथि के अनुसार कल मलखान सिंह अपने बेटे हरेंद्र कुमार सिंह की बारात लेकर उसके गांव पहुंचा किंतु दूल्हा द्वारा दहेज में बुलट मोटरसाइकिल की मांग कर दी जो लड़की पक्ष पूरी नहीं कर सका

बारातियों की भाव भगत के लिए अच्छी थी व्यवस्था

दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरी बारात की अच्छे तरीके से भाव भगत की व्यवस्था की और नाश्ते के कार्यक्रम के अनुसार जयमाला का कार्यक्रम भी हो गया लेकिन उसके बाद दहेज लोभी दूल्हा बिना फेरों के ही अपनी बारात लेकर फरार हो गया वहीं दूसरी तरफ बेचारी दुल्हन अपने दूल्हे के इंतजार में टकटकी लगाकर सज धज कर दरवाजे की तरफ देखती रही कि उसका दूल्हा आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ सुबह तक दूल्हा वापस नहीं आया जिसके बाद दुल्हन के परिजन थाने पहुंचे उन्होंने दहेज लोभी दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दूल्हे को दहेज में बुलेट न मिलने पर बिना शादी किए फरार हो जाने की नामजद तहरीर प्राप्त हुई है घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दूल्हे व उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks