थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी व एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात एस आई कुसुम भाटी ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान

मुजफ्फरनगर।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी एवं एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात एस आई कुसुम भाटी व एसआई ज्योति यादव के संयुक्त निर्देशन में जबरदस्त चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें सरकार के मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता को लेकर सभी को जागरूक किया गया
शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक, कोर्ट रोड आदि जगहों पर इसका प्रचार प्रसार किया गया तथा वहीं लोगों को जागरुक किया गया
साथ ही साथ थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी एस आई कुसुम भाटी ने जगह जगह जाकर महिला से संबंधित एवं बाल तस्करी तथा बच्चो से भीख मंगवाना होटलों,दुकानों व गोदामों में बाल मजदूरी कराना एवं भट्टों पर मजदूरी कराना एक कानून अपराध हैं यदि ऐसी जगहों पर कोई नाबालिग बच्चो से काम कराता हैं या करवाता हैं तो इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को या 112 पर डायल दें।
इस संदर्भ में दुकानदारों को एक फार्म भी दिया गया तथा वही अपील भी की गई कि बाल अधिकारों की रक्षा/ सुरक्षा करने में पुलिस का सहयोग करें
तथा वही क्षेत्र में पढ़ने वाले बैंकों पर भी थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने जाकर रजिस्टर चैक किये साथ ही पुलिस की लगाई हुई ड्यूटी भी चेक की
तथा वही एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात एस आई कुसुम भाटी ने बताया की महिला सुरक्षा व जागरूकता अभियान 16 दिसंबर तक चलाया जाएगा।