भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव

*#Etah…* *भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव* ◾स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना बुलेटिन ◾बुधवार जांच में 4 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव ◾जिला उपाध्यक्ष भी हुए कोरोना का शिकार ◾सम्पर्क में आये लोगों से सोशल साइट्स के माध्यम से की कोरोना जांच कराने की अपील ◾पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ को कोरोना के लक्षण होने पर परिवार सहित हुई थी कोरोना जांच ◾बेटा विवेक वशिष्ठ भी निकले कोरोना संक्रमित ◾पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ एमएलसी शिक्षक आगरा खण्ड से थे प्रत्याशी ◾एमएलसी चुनाव में जिला उपाध्यक्ष सचिन उपाध्याय भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ के साथ रहे थे ◾जनपद में कोरोना संक्रमितों के संख्या हुई 2412 ◾एक्टिव केस 124 हुए ◾कोरोना से मारने वालों का आंकङा पहुंचा 26 पर ◾अब तक जनपद में 2262 लोग कोरोना से हो चुके हैं ठीक

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks