
*देश मे मुस्लिम पुलिसकर्मी दे रहे सख़्त डियूटी, परिवार से दूर रहकर भी रख रहे रोज़ा,*
*ड्यूटी के दौरान कड़ी धूप में भी कर लेते इबादत, अपने फ़र्ज को बाखूबी निभा रहे हमारे पुलिस कर्मी*
सख्त ड्यूटी और परिवार से दूरी के बावजूद पुलिस लॉकडाउन में अमन और कानून को कायम रखने का काम पूरी जिम्मेदारी से कर रही है।
इन सबके बीच पुलिस आम लोगों की खुशी का भी ध्यान रख रही है, ताकी इस मुश्किल समय में कोई मायूस न हो।
पुलिस कोविड-19 से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रही है, 12 से 16 घंटे ड्यूटी देने को तत्पर है, इन्हीं सबके बीच रोज़ा भी शुरू हो चुका है पर हमारे मुस्लिम पुलिसकर्मी उफ तक नहीं कर रहे है।
इबादत हो या कोई भी समय, हिंदू पुलिसकर्मी अपने मुस्लिम साथियों का ख़ास ख़्याल रख रहे है।