
लॉक डाउन में तिनके का सहारा और खाटू श्याम हमारा की आस के चलते बेरोजगार सर्वहारा वर्ग के पांच हजार मजदूरों को प्रतिदिन दोनो समय पालिकाध्यक्ष के प्रयासों से बंट रहा है निशुल्क:भोजन
—————————————-
अलीगंज संवाददाता (एटा) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा लागू किऐ गए लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हुए सर्वहारा वर्ग के दिहाडी मजदूरों के सामने उतपन्न हुई रोजी रोटी की विकराल समस्या के समाधान की दिशा में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू ने कोविड-19 योद्धा बनकर प्रतिदिन अपने निजी श्रोतों से नगर के आधा दर्जन स्थानो को चिन्हित कर पांच हजार से अधिक लोगो को दोनो समय निशुल्क: भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर प्रमुख समाजसेवी बनने का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है उससे समूचा नगर अलीगंज अपने आपको गौरान्वित समझ रहा है ! ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री गैंदालाल गुप्ता जी के कनिष्ठ पुत्र ब्रजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजू नगर की एक ऐसी अजीबो गरीब सख्शियत हैं जिनके यहां प्रतिदिन सुप्रभात होते ही विभिन्न समस्याओं को लेकर उसके समाधान की अपेक्षा मे अधिकांशतः गरीब मजलूमों की भीड का अतिरेक देखने को मिलता है ! सौम्य स्वभाव के धनी व्यक्तित्व के महारथी ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू जहां गरीब मजलूमों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तो वहीं गरीब मजलूमों को सताने वालों के विरुद्ध भी वह हमेशा अपने आपको अपने ही बलबूते संघर्ष के लिए समर्पित रखते हैं ! समूचे जिले के अन्दर अलीगंज एक ऐसा आदर्श नगर है जिसको ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू ने अपने ही निजी श्रोतों से सर्वप्रथम कोरोनावायरस के सक्रंमण से बचाव के लिए घर घर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के प्रयास से सेनेटाइजेशन कराया तथा उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की गाडी अलीगंज मगंवाकर पुन: सेनेटाइज कराकर नगर के लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने का जुनून दिखाया है ! हांलाकि उन्होने अपना नाम नहीं छापने की गुजारिश भी की, लेकिन कहा जाता है कि काम बोलता है ! बहराहल आज लॉक डाउन के चलते सर्वहारा वर्ग के जो गरीब मजदूर रोजी रोटी के सकंट का सामना कर रहे हैं ! इस समय तिनके का सहारा और खाटू श्याम हमारा की लाइन का अर्थ उनसे अधिक कोई और समझने वाला नहीं है !