किसानों का भारत बंद, कैसे हो धुरुवीकरण! ISI और खालिस्तान आतंक का कोम्बो, दिल्ली में मुठभेड़ बाद 5 आतंकी आरोपी गिरफ्तार, ISI को लेकर खुलासे का दावा

**प्रतिबंधित संगठनों के साथ कथित संबंध रखने वाले 5 लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने कहा कि इनमें से 2 लोग शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में भी कथित रूप से शामिल थे।
प्रतिबंधित संगठनों के साथ कथित संबंध रखने वाले 5 लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पुलिस ने कहा कि इनमें से 2 लोग शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में भी कथित रूप से शामिल थे। संधू को पंजाब में आतंकवाद से लड़ने के लिए सम्मानित किया गया था।
गिरफ्तार किए गए आतंकी इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े हुए बताए जाते हैं। इन आतंकियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को इन आतंकियों ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी और ISI पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं।
इनकी पहचान कश्मीर के
शब्बीर अहमद,
अयूब पठान,
रियाज राथर और
पंजाब के गुरजीत सिंह और
सुखदीप सिंह के रूप में हुई है।
पंजाब के इन दोनों पर आरोप है कि वे संधू की हत्या में शामिल थे। स्पेशल सेल के डीसीपी पी.एस. कुशवाह ने कहा,”इन लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इनके पास हथियार समेत कई प्रतिबंधित चीजें बरामद की गईं हैं।”
बता दें कि 16 अक्टूबर को पंजाब के तरनतारन जिले में भिखीविंड हाउस में संधू को बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने गोलियों से भून डाला था। इन आतंकियों ने बताया कि सुख बिखरीवाल नाम के पाकिस्तान में बैठे वांटेड गैंगस्टर ने खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर ISI के इशारे पर पंजाब में बलविंदर सिंह संधु की हत्या करवाई थी। बलविंदर सिंह संधु शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित थे।
पुलिस ने इनके पास से हथियार और दूसरी आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। इसके अलावा पुलिस राजधानी दिल्ली में इनकी उपस्थिति के पीछे का मकसद पता लगा रही है। इन लोगों से स्पेशल सेल की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है।