देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर जी के #परिनिर्वाण_दिवस पर शत शत नमन*
देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर जी के #परिनिर्वाणदिवस पर आज उन्हें काफ़ी #श्रद्धापूर्वकयाद किया गया इस अवसर पर हुए कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी #विवेक बंसल जी ने #पड़ाव दुबे व् #डोरी नगर स्थित #अम्बेडकर कॉलोनी, #घंटा घर स्थित #अम्बेडकर पार्क में #बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की #प्रतिमाओं पर #माल्यार्पण करके उन्हें #नमन किया और उन्हें अपने #श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि #बाबा साहब ने दलित उत्थान और सामाजिक कुरीतियों को ख़तम करने के लिये काफ़ी कार्य किया था उनहोंने समतामूलक समाज के निर्माण की वकालत की थी उन्होंने जो मार्ग हम सबको दिखाया था उस मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है I