पूर्व में हुई घोषणा के अनुसार 10 दिसंबर को एटा में अनिश्चितकालीन किसान महापंचायत होगी

पूर्व में हुई घोषणा के अनुसार 10 दिसंबर को एटा में अनिश्चितकालीन किसान महापंचायत होगी

दिल्ली में पहुंच चुके कार्यकर्ता विभिन्न आंदोलनों में सहयोग करेंएटा। आज दिनांक 4 दिसंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक एटा जिला मुख्यालय स्थित संगठन के कार्यालय पर संपन्न हुई उक्त बैठक में दिल्ली में चले आंदोलन को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई जिसमें तय किया गया कि 27 नवंबर को संगठन की तरफ से हुए तहसील व्यापी प्रदर्शनों मैं ज्ञापन के माध्यम से देश की सरकार को अवगत कराने का काम किया गया था कि दिल्ली में चल रहे आंदोलन में उठाए गए किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों सहित किसानों की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन महापंचायत का आयोजन 10 दिसंबर 2020 को प्रातः 10:00 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर किया जाएगा जिसमें उपरोक्त ज्ञापन से संबंधित एवं लंबित मांगों के निस्तारण को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा और समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा और यह भी तय किया गया था कि उस समय सरकार की तरफ से दिल्ली में आने जाने में दिक्कत हो रही थी दिल्ली की सीमाएं सील थी जिस वजह से किसानों ने एटा से पैदल मार्च करने की घोषणा की थी उसके बाद सरकार कुछ दिन के लिए बैकफुट पर आई थी और उसके बाद बुराडी मैदान तक आवागमन के लिए रास्तों को खोल दिया था उसके बाद अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में उपरोक्त आंदोलन में बढ़-चढ़कर शिरकत की थी जिसमे हम स्वयं अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने साथी वरिष्ठ कई पदाधिकारियों के साथ कई दिनों तक दिल्ली में रहे हैं और आज भी कुछ कार्यकर्ता दिल्ली की रणभूमि में डटे हुए हैं जो साथी दिल्ली के विभिन्न मोर्चों में संगठन की तरफ से लगे हुए हैं उन सभी से आग्रह है कि आप उन सभी जगह चाहे वह टिकैत जी का मोर्चा हो चाहे, सरदार तेजिंदर सिंह उत्तराखंड वालों का मोर्चा हो, ठाकुर भानु प्रताप सिंह, मास्टर श्योराज सिंह, दादा मान सिंह, योगेंद्र यादव, गुरनाम सिंह जी सहित आदि लोगों के मोर्चा में यथासंभव सहयोग करें और हम अपने समस्त कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि जो लोग दिल्ली की रणभूमि में बैठे हुए हैं उन सबके लिए यथासंभव दाने पानी में सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही जो साथी दिल्ली रणभूमि में अब तक पहुंचे नहीं है तथा संसाधनों के अभाव में पहुंचने की स्थिति में नहीं है उन सब से आग्रह है 10 दिसंबर 2020 को प्रातः 10:00 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है उसमें जनपद एटा के प्रत्येक किसान से अपील की जाती है कि बढ़-चढ़कर तन मन धन से आंदोलन का सहयोग करें साथ ही जनपद एटा के पड़ोसी जिले जैसे मैनपुरी, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर आदि के जो लोग दिल्ली नहीं पहुंच पाए हैं वह एटा आंदोलन में आकर के अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं साथ ही तय किया गया है कि जो क्रांतिकारी किसान साथी उक्त आंदोलन में अपना सहयोग समर्थन करना चाहते हैं वह अपने साथ एक मजबूत लाठी कंबल एवं भोजन सामग्री में आटा, दाल, चावल, आलू, मटर, शकरकंदी, मूंगफली आदि भोजन सामग्री साथ लाकर आंदोलन को मजबूती के साथ सफल बना सकते हैं उन सभी साथियों का सहयोग सादर प्रार्थनीय है तथा जो साथी दिल्ली के आसपास है उन सब से आग्रह है कि वह किसी हालत में वह वापस न लौटें वह चाहे किसी भी संगठन का मोर्चा क्यों ना हो जात, पात, नाक, मूंछ, पार्टी, संगठन से ऊपर उठकर केवल केवल किसान विरोधी अध्यादेशों को रद्द कराने के लिए यथासंभव जुटे रहे पूरे हिंदुस्तान के किसान नौजवान उन सभी क्रांतिकारियों का साथ समर्थन करने के लिए तैयार हैं जो इस क्रांति में आहुति दे रहे हैं साथ ही यह तय किया गया कि जो किसान साथी इन अध्यादेशों के विषय में जानकारी नहीं रखते हैं उन्हें भी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने-अपने तरीकों से जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक कर निरंतर इस आंदोलन में लोगों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेंद्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, इंजीनियर अनुराग सिंह युवा राष्ट्रीय, बवलेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, नवनीत भट्ठा वाले, राजू, सोनू सहित आदि लोग उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks