एटा अर्बन में बाल विकास की पुष्टाहार वितरण चौपट

एटा शहर के कोटेदार धंधलियों से बाज नही आ रहे…!
*एटा अर्बन में बाल विकास की पुष्टाहार वितरण चौपट
*आंगनबाड़ियों को खुद कोटेदार के यहां से उठाना पड़ रहा है सूखा राशन
*पैकेजिंग की कोई व्यवस्था नही विभागीय अफसरों ने हाथ खड़े किये
एटा। उत्तर प्रदेश सरकार की आंगनबाड़ी केन्दों पर नई पुष्टाहार नीति की धज्जियां एटा के शहरी इलाके में उड़ाई जा रही हैं। बहुत दिनों से प्राप्त कराए गए गेंहू चावल एव अन्य सूखा पोषक आहार एटा नगर के कोटेदार धरे बैठे है। उन्हें आईसीडीएस के मानकों के अनुसार गाइडलाइन भेज कर केंद्र पर यह सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश है।परंतु पिछले 3 दिनों से अनेक कोटेदार कोई आदेश न मिलने का बहाना बना कर आंगनबाड़ी को परेशान कर रहे है।इधर विभागीय अफसरों ने 3 दिन के भीतर लाभार्थियों को यह पुष्टाहार बांटने और उसकी सूची अपलोड करने का फरमान जारी कर दिया है। शहर की दर्जनों आंगनबाड़ियों ने कहा बिना पैकेजिंग के वितरण कैसे करे उधर कोटेदार राशन कम नाप तौल से दे रहे हैं ऐसे शतप्रतिशत गुणवत्ता परक वितरण पर पहले चरण में ही सवाल उठने लगे हैं। जबकि गाइड लाइन के मुताबिक यह पुष्टाहार केंद्रों तक पैकेज में पहुंचाने की जिम्मेदारी कोटेदार/स्वयं सहायता समूह की है। परन्तु इन व्यवस्थाओ के मुकम्मल प्रबन्ध न करने की बजाय स्थानीय अफसर सब कुछ साधन विहीन आंगनबाड़ियों के ऊपर व्यवस्था का बोझ डाल कर अपने आप को शाबाशी देने में जुटे हैं। एटा शहर में नई पोषाहार नीति स्थानीय अफसरों की अनदेखी के कारण मख़ौल बन कर रह गई हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks