निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल ने बाजी मारी
◾भाजपा प्रत्याशी को 2113 वोटों से हराया

आगरा-
एमएलसी चुनाव 2020
निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल ने बाजी मारी
◾भाजपा प्रत्याशी को 2113 वोटों से हराया
◾आगरा खंड शिक्षक विधायक सीट पर देर रात हुई परिणाम की घोषणा
◾दिनभर चली थका देने वाली मतगणना के बाद देर रात आकाश अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया
◾24 साल से काबिज शर्मा गुट के जगबीर किशोर जैन परास्त हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे।
◾पहली बार वित्तविहीन शिक्षकों के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें 5798 मत मिले।
◾भाजपा से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 3685 मत प्राप्त हुए।
◾जगवीर किशोर जैन को 2952, निर्दलीय गुमान सिंह यादव 2288 और सपा के हेवेंद्र सिंह को 1509 वोट मिले।
◾सपा इस चुनाव में पांचवें स्थान पर रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks