सामाजिक कार्यकर्ता और बाबा आमटे की पोती शीतल ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर ली खुद की जान, पुलिस जांच में जुटी

सामाजिक कार्यकर्ता और बाबा आमटे की पोती शीतल ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर ली खुद की जान, पुलिस जांच में जुटी

**Maharashtra: Sheetal Amte, social activist and granddaughter of Baba Amte, dies allegedly by suicide at Anandwan in Chandrapur

महाराष्ट्र: सामाजिक कार्यकर्ता और बाबा आमटे की पोली डॉक्टर शीतल ने आत्महत्या कर ली है। आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं डॉ. शीतल आमटे। उन्होंने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके खुद की जान ले ली।

बाबा आमटे की सामाजिक कार्यकर्ता और पोती शीतल आमटे करजगी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चला है। शीतल डॉ विकास आमटे की बेटी और बाबा आमटे की पोती थीं।

शीतल ने चंद्रपुर जिले में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर्स ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लागाय गया। शीतल की मौत जहरीले इंजेक्शन की वजह से हुई हुई है। बता दें कि शीतल आमटे को जनवरी 2016 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम द्वारा ‘यंग ग्लोबल लीडर 2016’ चुना गया था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks