????फिर नाना-नानी बने धर्मेंद्र-हेमा, बेटी अहाना ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के घर बड़ी खुशी आई है. दोनों एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल बोहरा ने 26 नवंबर को जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है. अहाना ने अपनी दोनों बच्चियों के नाम उन्होंने दोनों में से एक का नाम अस्त्रिया और दूसरी का नाम आदिया रखा हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी सहित पूरा देओल परिवार बेहद खुश है.
अहाना देओल के नाम से बने एक अनवैरिफाइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है. अभी तक अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है. बता दें, अहाना देओल ने साल 2014 में वैभव वोहरा से शादी की थी. अहाना ने 2015 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. दोनों ने अपने पहले बेटे का नाम दारेन वोहरा रखा था.