
…..बारातियों से भरी कार हुई हादसे का शिकार।
…… एक बराती की मौत 5 गंभीर घायल।
शहजहाँपुर
मीरानपुर कटरा में नेशनल हाईवे 24 पर बुधवार रात बरात में जा रही कार के संग भयानक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बारातियों की अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। जिसमें एक बराती की मौके पर मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। नेशनल हाईवे पर वजीरगंज बदायूं के गांव सादकी पुरा से अर्टिगा कार में शादी में जा रहे आंवला के देशपाल समेत अन्य 5 लोग सवार थे. कार को चालक सर्वेश चला रहा था। नेशनल हाईवे स्थित खुसरो डिग्री कॉलेज के पास पीछे से आए ट्रक ने कार को ठोक दिया और भाग गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार देशपाल 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य ड्राइवर सर्वेश कुमार सिंह राज नगर कॉलोनी आंवला चंद्रभान आदेश सिंह और उरमान सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कटरा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने घायलों को इलाज के लिए कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
हादसे की सूचना पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। तिलहर क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडे तिलहर कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए।व स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा कर कार को मार्ग से हटाया और परिजनों को सूचना दी।