डीएम आशुतोष निरंजन ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बस्ती।डीएम आशुतोष निरंजन ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

प्राथमिक विद्यालय भुअर निरंजनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तकिया डारीडीहा, प्राथमिक विद्यालय भैसहिया, प्राथमिक विद्यालय डिलिया का किया औचक निरीक्षण।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिलिया तथा कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालय डिलिया का भी किया औचक निरीक्षण ।

निरीक्षण में शिक्षण-प्रशिक्षण में उदासीनता बरतने के आरोप में एआरपी उमाशंकर तथा अनिल कुमार पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी करने का BSA को दिया निर्देश।

बालको के शिक्षण में अध्यापको और शिक्षा सामाग्री की महत्वपूर्ण भूमिका है: डीएम आशुतोष निरंजन

कोई भी शिक्षक उत्तरदायित्व निर्वहन में रूचि नही लेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी: डीएम

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय भुअर निरंजनपुर में शौचालय क्रियाशील न होने, रैम्प अपूर्ण होने के कार्य को ठीक कराने का दिया निर्देश।

निर्माणाधीन भवन का कार्य अपूर्ण पाये जाने पर BSA को निर्देश दिया कि डीपीआरओ तथा बीडीओ से पत्राचार करके शीघ्र पूरा कराये कार्य

डीएम ने विद्यालय में साफ-सफाई, दिव्यांग शौचालय, एमडीएम, शिक्षक उपस्थिति तथा कम्पोजिट ग्राण्ट का उपभोग आदि की-की जाॅच ।

डीएम ने ग्राम प्रधान झुग्गीलाल द्वारा कराये गये कार्यो की किया सराहना।

डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि एक प्रशंसा पत्र प्रधान मो करे जारी।

जनहित में निर्माणाधीन भवन इसी स्थल पर अविलम्ब पूर्ण कराये: डीएम आशुतोष निरंजन

निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, समन्वयक अमित कुमार रहे मौजूद।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks