
एटा।आज दिनांक 26-11-2020 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2020 के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के निकट निर्देशन में यातायात प्रभारी मय यातायात कर्मचारी गण के साथ श्रीराम वाल भारती इण्टर कालेज एटा में अध्यापक एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया टैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टिव, रेट्रो रिफ्लेक्टिव व टेप लगाये गये व ट्रैक्टर ट्राली में सवारी न बिठायें जाने के प्रति जागरुक किया गया एवं चार पहिया वाहन पर चालक व आगे की सीट पर वैठी सवारी द्वारा सीट वेल्ट का प्रयोग न करनें वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी एवं 500 पम्प लेट वितरण की गयी दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 80 ई-चालान पर 98500/ रुपये जुर्माना किया गया