
एटा ~ थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, जवाहर तापीय विद्युत परियोजना मलावन से लोहे का सामान चोरी कर ले जाते 2 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में लोहे का सामान तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बागवाला पुलिस द्वारा जवाहर तापीय विद्युत परियोजना मलावन से लोहे का सामान चोरी कर ले जाते 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 25.11.2020 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों को ग्राम नसीरपुर थाना बागवाला के जंगलों के पास से समय करीब 17.00 बजे 12 पीस नाली आकार लोहा व 9 लोहा पीस चौखुटे व तिकौने आकार के व 12 पीस सरिया लोहा (वजन करीब 5 कुन्टल), एक मो0सा0 पैशन प्रो – न0 UP 82 – V – 7228 तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है, तथा 02 अभियुक्त भागने में सफल रहे । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बागवाला पर मु0अ0सं0 – 293/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि व अभियुक्त दिनेश उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 294/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1- हरी सिंह पुत्र नाथूराम
2- दिनेश पुत्र महाराज सिंह
निवासीगण नसीरपुर थाना बागवाला एटा
भागे हुये अभियुक्तों का नाम पता
1- विनोद पुत्र भगवन्त सिंह
2- रामकुमार पुत्र प्रेमपाल
निवासीगण नसीरपुर थाना बागवाला एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1- उ0नि0 राकेश कुमार
2- का0 773 हरीश कुमार,
3- का0 642 निखिल कुमार,
4- का0 901 शान मुहम्मद,
5- का0 1372 आस मुहम्मद
थाना बागवाला जनपद एटा
बरामद माल का विवरण
1- 12 पीस नाली आकार लोहा
2- 9 अदद लोहा पीस चौखुटे व तिकौने आकार के
3- 12 पीस सरिया लोहा
(सभी का वजन करीब 5 कुन्टल)
4- घटना मे प्रयुक्त एक मो0सा0 पैशन प्रो
5- एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर