गुरु तेगबहादुर जी का “बलिदान दिवस*अलीगढ़।सिक्खों के 9वें गुरु गुरु #तेगबहादुर जी के “बलिदान दिवस” पर आज उनको काफ़ी श्रद्धाभाव एवं आस्था के साथ याद किया गया I इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी #विवेक बंसल जी के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुये कार्यक्रम में श्री #विवेक बंसल, सरदार भूपेंदर सिंह, सरदार स्वर्णजीत सिंह, सरदार सिदक सिंह बग्गा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया I इस अवसर पर #विवेक बंसल जी ने कहा कि गुरु #तेगबहादुर जी ने ऐसे लोगों के लिये अपने जीवन का बलिदान कर दिया था जो लोग उनके समुदाय के भी नहीं थे मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब ने गुरु तेगबहादुर जी की हत्या की थी उनका ये बलिदान मानवाधिकारों की रक्षा करने के लिये दुनिया में पहली शहादत थी I