
*शिकायत मिलने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहुंचे गेहूं क्रय केंद्र, कहा किसान हितों का रखा जाए ख्याल लापरवाहीं नहीं होगी बर्दाश्त, जरूरतमंदों को राशन वितरण के सुदृढ़ व्यवस्था पर विधायक ने दिया एसडीएम और एआरओ को बधाई, कहा लॉकडाउन में लोनी ने स्थापित किया है सहायता का आदर्श मॉडल*
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गेहूं क्रय केंद्र रूपनगर से किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर बुधवार को स्वंय पहुंचकर निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किसान हितों का ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और किसानों को अकारण परेशान करने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की बात कहीं। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में संचालित सभी रसोइयों और कोटेदारों एवं सभासदों द्वारा जरूरत मंद लोगों को वितरित किये जा रहे राशन का भी विभिन्न वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने भी विधायक के निर्देशानुसार कई वार्डों में पहुंचकर सुनिश्चित किया कि पात्र लोगों को सूखा राशन दिया जाए।
*जरूरतमंद और बिना राशन कार्ड धारियों को वितरित हो रहे राशन सामग्री का लिया जायजा, बताया प्रदेश में सहायता का उत्तम मॉडल*:
विधायक ने विभिन्न वार्डों में कोटेदार और सभासदों के माध्यम से बिना राशन कार्ड धारियों और जरुरतमंदों को वितरित हो रहे सामग्री का निरीक्षण किया और संतोषजनक व्यवस्था पाए जाने पर सभासदों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा कि एसडीएम खालिद अंजुम और एआरओ नसीम अख्तर ने जरूरतमंद व बिना कार्ड धारकों को मदद पहुंचाने के लिए सरकारी मदद के अतिरिक्त गैर सरकारी संगठनों की मदद लेकर प्रदेश में राशन वितरण का एक आदर्श एवं सुदृढ़ मॉडल स्थापित किया जो अपनी क्षमताओं से बाहर जाकर लोनी के अंतिम पायदान तक प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मदद लेकर गए है। यह एक सुखद खबर है कि लोनी में जरूरतमंद लोग सरकार की इस व्यवस्था से खुश नजर आ रहे हैं। वहीं 2 तारीख के बाद से राशनकार्ड धारकों को भी राशन मिलना शुरू हो जाएगा। राशन स्टॉक का निरीक्षण किया गया है और अधिकारियों को कहा है कोई भी राशन वितरण की दुकान कोटेदार राशन वितरण में घटतौली या राशन वितरण में लापरवाही करता पाया जाए तो तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
*क्षेत्र की रसोइयों का किया निरीक्षण, उत्तम व्यवस्था पर संचालकों और व्यवस्था में लगे कॉरोना वारियर्स को दिया धन्यवाद*:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी विधायक रसोई, सरकारी योगी रसोई व सामाजिक संगठनों एवं अधिशासी अधिकारी और उनके परिवार द्वारा संचालित कुणाल फार्म हाउस में जरूरतमंद लोगों को वितरित हो रहे भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर संतोष जताया। इस दौरान कुणाल फार्म हाउस सहित कई रसोइयों पर भोजन के साथ मिष्ठान का भी वितरण किया गया। विधायक ने इन रसोइयों पर जान-जोखिम में डालकर लोगों की सहायता में समर्पित संघ के स्वंयसेवकों, विहिप, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया।