बाराबंकी फतेहपुर हजरत मकदूम शाह
क़ौमी एकता एवं हिन्दू-मुस्लिम भाई-चारे की एक अज़ीम मिसाल, बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम हिसामुद्दीन रहo ने बगैर किसी भेदभाव के हर इन्सान को गले लगाया और अपनी सारी जिंदगी इन्सानियत की ख़िदमत करते हुए सभी को अमन और मोहब्बत का पैग़ाम दिया।

दरगाह हज़रत मखदूम हिसामुद्दीन रहo उर्से-मुबारक के मौके पर नायब सज्जादह
नशीन- काशिफ़ ज़िया, उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह, चौकी प्रभारी प्रफुल्ल कुमार यादव, चैयरमैन प्रतिनिधि, मोo मशकूर समाजसेवी डॉo समर सिंह, समाजसेवी डॉo जमालुद्दीन, योगेंद्र सिंह बल्लू एडवोकेट आदि लोगों ने मज़ार पे चादर चढ़ाकर कुल शरीफ में की शिरकत।
इस मौके पर समाजसेवी मास्टर अहमद सईद, अफ्फान अख़्तर, फरहान अख़्तर, असद सिद्दीकी, फ़राज़ अनवर, फहद सिद्दीकी, मोo अशफ़ाक़, फारूक, इब्राहीम, मेराज अहमद, सलमान फतेहपुरी, हसनैन, शौक़त अली, राजू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।