
एटा – थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, गांव रणधीरपुर में खेत से बरसात के पानी के निकास को लेकर हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना नयागांव पुलिस द्वारा थाना नयागांव पर पंजीकृत *मुअसं- 254/2020 धारा 307 भादंवि* की घटना में फरार चल रहे आरोपी को घटना में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना :-* दिनांक 17.11.2020 को वादी श्री फूलसिंह पुत्र मातादीन निवासी रणधीरपुर थाना नयागांव एटा द्वारा थाना नयागांव पर इस आशय की सूचना दी गयी कि वादी का गांव के ही नेत्रपाल से खेत से बरसात के पानी के निकास को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद नेत्रपाल ने जान से मारने की नियत से वादी के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया जिससे वादी घायल होकर गिर पड़ा। आवाज सुनकर वादी का बड़ा भाई व भतीजा मौके पर आ गए जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गया। इस सूचना पर थाना नयागांव पर *मुअसं- 254/2020 धारा 307 भादंवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष नयागांव को निर्देशित किया गया। दिनाँक 20.11.2020 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी नेत्रपाल को डांडा तिराहे के पास से समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे को चौ० अमरसिंह चमेली देवी कॉलेज के पास, शीशम के पेड़ के पास झाड़ी से बरामद किया गया। इस सम्बंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नयागांव पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- नेत्रपाल पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम रणधीरपुर थाना नयागांव एटा।
बरामदगी
1- एक अवैध तमंचा 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)