आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु:-
◆ प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी:

उत्तर प्रदेश में बच्चियों के साथ रोज़ाना दिल दहला देने वाली घटनाएं घटित हो रही हैं, बेटी के घर से निकलने पर माता पिता चिंतित रहते हैं कि बेटी वापस आएगी या नहीं।
छोटी छोटी बच्चियों को आदित्यनाथ जी के राज में हैवानियत का शिकार बनाया जा रहा है और शर्म इस बात पर आती है कि इन घटनाओं पर रोक लगाने की बजाय योगी आदित्यनाथ दिल्ली से लखनऊ तक करोड़ों के विज्ञापन देकर चेहरा चमका रहे है।
73 साल की आज़ादी में उत्तर प्रदेश ने ऐसा कोई शासन नहीं देखा होगा जहां न्याय न मिलने पर बेटियां आत्महत्या कर रही हों।
झांसी, प्रतापगढ़, गोंडा, चित्रकूट, बुलन्दशहर में तो 2-2 बेटियों ने दरिंदगी और छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
शामली में एक महिला दरोगा जो एन्टी रोमियो की इंचार्ज है वो कह रही हैं कि मैं बेटियों को कैसे न्याय दिलाऊं जब स्वयं मेरा ही मेरे पुलिस विभाग में शोषण हो रहा। आदित्यनाथ जी के राज में महिला दरोगा तक भी सुरक्षित नहीं है।
महराजगंज में गैंगरेप की शिकार बेटी न्याय मांगने थाने जाती है, वहां पुलिस उन्हें बेल्ट से मार मारकर अधमरा कर देती है, उनपर समझौता करने का दबाव बनाया जाता है।
आदित्यनाथ के राज में न्याय मांगने थाने गई बेटी भी सुरक्षित नहीं है।
Aam Aadmi Party ने निर्णय लिया कि महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं के खिलाफ आने वाली 26 तारीख को बेटियों की सुरक्षा और दरिंदो पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।
◆ मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी जी:
आदित्यनाथ जी की सरकार में आम जनता अपराध से तो त्रस्त है ही, स्मार्ट मीटरों के जरिये भी भाजपा सरकार आम जनता का आर्थिक शोषण कर रही है।
दिल्ली में 20000 रुपये तक कमाने वाले परिवार का बिजली बिल या तो आता ही नहीं है आता भी है तो नाम मात्र का वहीं उत्तर प्रदेश में 20 हज़ार कमाने वाले परिवारों को बढ़े बिल के कारण आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
◆ महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव जी:
भाजपा ने नारा दिया था बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। आदित्यनाथ जी आज प्रदेश में बेटियां के साथ जिस तरह की जघन्य घटनाएं हो रही हैं, बेटियां बचेंगी ही नहीं ही तो बेटियां पढ़ेंगी कैसे?
आज दिल्ली से लखनऊ तक मुस्कुराते हुए योगी जी के फ़ोटो मिशन शक्ति के विज्ञापनों पर लगे हैं, दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। योगी जी का हंसता हुआ चेहरा बहन बेटियों को चिढ़ा रहा है।