बहराइच

दादी सुमित्रा की गोद में बैठी बालिका को गोद से उठा ले गया तेंदुआ,
घर के समीप स्थित खेत में किनारे मेढ पर दादी की गोद में बैठी थी बालिका,
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा वन रेंज अंतर्गत वनटांगिया जंगल के समीप स्थित ग्राम सेमरी मलमला के मजरा गोलहना की घटना,
बृहस्पतिवार की शाम खेत में काम करने के दौरान घटी घटना,
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे वन दरोगा इसरार हुसैन स्थानीय ग्रामीणों के साथ बालिका की तलाश में जुटे,
घटना की सूचना के 2 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे मूर्तिहा वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी,
वन क्षेत्राधिकारी का टीम के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश,
कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम सेमरी मलमला के मजरा गोलहना निवासी विजय बहादुर उर्फ मिट्ठू की पुत्री प्रिया मौर्या 5 को उठा ले गया तेंदुआ,
घर के पास ही खेत में दादी की गोद में खेल रही थी बालिका।