
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, करीब तीन माह पूर्व 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहा आरोपी युवक 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना जैथरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 525/20 धारा 376(3), 506 भादंवि व ¾ पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 18.11.2020 को वादिया श्रीमती चिंता देवी पत्नी रामखिलाड़ी निवासी ग्राम भाऊपुरा थाना जैथरा, एटा द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 18.11.2020 को वादिया की 13 वर्षीय पुत्री रो रही थी, जब वादिया ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, करीब तीन माह पूर्व जब वादिया की पुत्री अपने पिता को खेत पर खाना देने गई थी तो पिता खेत पर नहीं मिले, वहां पर ग्राम केशरपुर का रिंकू मिला जो वादिया की पुत्री को खींच कर खेतों में ले गया, और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और चाकू दिखाकर ये बात किसी को ना बताने की धमकी दी। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मु0अ0सं0- 525/20 धारा 376(3), 506 भादंवि व ¾ पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* दिनांक 19.11.2020 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में वांछित चल रहे आरोपी शीलेंद्र उर्फ रिंकू को वरना तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैथरा से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- शीलेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र नरेन्द्र उर्फ नन्नू निवासी केशरपुर थाना जैथरा एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा
- आरक्षी विजेंद्र सिंह
- आरक्षी कृष्ण गोपाल
4- आरक्षी चालक युगवेंद्र सिंह