
एटा – थाना मारहरा पुलिस के सार्थक प्रयास से घर से नाराज़ होकर बिना बताए निकला 18 वर्षीय विवेक उर्फ काका सकुशल बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस के अथक प्रयास से दिनांक 17.11.2020 को परिजनों द्वारा डांट दिए जाने से नाराज़ होकर घर से निकले 18 वर्षीय विवेक उर्फ काका पुत्र सुरेश कुमार निवासी सराय जरैलिया थाना मारहरा एटा को अथक प्रयास के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।