
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.11.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त तौफिया पुत्र गफ्फार निवासी बिजलीघर के पीछे सिकन्द्राराऊ थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस को एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित ग्राम नगला मान सिहं जाने वाली सडक के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट:- अभियुक्त मु0अ0स0-75/15 धारा 457/380 भादवि थाना सिकन्द्रराऊ जिला हाथरस से पूर्व में नकबजनी की घटना में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1 – तौफिया पुत्र गफ्फार निवासी बिजलीघर के पीछे सिकन्द्राराऊ थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस
बरामदगी का विवरण
1 – एक अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1- उ0नि0 श्री मंजीत सिहं
2- का0 1385 रजनेश
3- चालक का0 469 शुभम