
एटा पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा हत्या की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 339/2020 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 307, 302 भादवि की घटना में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त रंजीत यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 30.09.2020 को वादी अरविन्द सिंह पुत्र मुन्शीलाल निवासी मो0 काजी कस्बा व थाना अलीगंज एटा द्वारा लिखित सूचना इस आशय की दी कि दिनाक 29.09.20 को रात्रि लगभग 10.00 बजे मैं अपने घर पर सोया हुआ था। तभी अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र महेश शर्मा निवासी मौ0 काजी कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा आदि 04 व्यक्तियों का मेरे घर पर आना तथा दरवाजा पीटते हुये माँ बहिन की गन्दी गालियाँ देना तथा मना करने पर उपरोक्त सभी लोग अवैध हथियारों के साथ घर के अन्दर आकर लूटपाट करना जिससे मेरी चीख सुनकर मेरे बच्चे पुत्र रमाकान्त व पुत्री सोनी द्वारा बचाने पर उक्त सभी लोगों द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नीयत से मेरे पुत्र व पुत्री को गोली मार देना एवं जाते समय जान से मारने की धमकी देने की दी । इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0- 339/2020 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 307, 393 भादवि पंजीकृत किया गया। *तथा दौराने इलाज वादी के पुत्र रमाकान्त की मृत्यु हो जाने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 302 भादवि की वढोत्तरी की गयी।* *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 17.11.20 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के नामजद अभियुक्त रंजीत यादव पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी बिलोना चितरासी थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ को समय 10.30 बजे कैल्ठा चौराहा अलीगंज से गिरफ्तार किया गया। थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता :-
1- रंजीत यादव पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी बिलोना चितरासी थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ हाल निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना अलीगजं जनपद एटा।
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बल-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा
2- आरक्षी 766 तरूण कुमार
3- आरक्षी 355 मनीष कुमार
4- आरक्षी 1213 उमंग चौधरी