
*हरियाणा CM खट्टर की तबीयत बिगड़ी, लाए गए IGMC अस्पताल में* हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी है. उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है. यहां पर उनके टेस्ट करवाए गए हैं. टेस्ट करने के बाद वह अस्पताल से लौट गए हैं. जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में आईजीएमसी के डॉक्टर यहां उनका चैकअप किया गया है. रूटीन में इनके यहां टेस्ट लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कल शिमला पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है.