
*राहुल को नर्वस बताने पर कांग्रेस के बाद अब शिवसेना भी भड़की, राउत बोले- वह कितना देश के बारे में जानते* *अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब में राहुल गांधी को नर्वस और कम योग्यता वाला बताना कांग्रेस के बाद अब शिवसेना को नागवार गुजरी. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने इसको लेकर ओबामा की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनकी यह टिप्पणी अरूचिकर थी.* *संजय राउत ओबामा पर सवाल उठाते हुए कहा- एक विदेशी राजनेता भारतीय राजनेताओं पर इस तरह की राय नहीं दे सकते हैं, क्योंकि बाद में इस पर घरेलू राजनीतिक विमर्श अरुचिकर है. हमने यह नहीं कहा कि ‘ट्रंप पागल है’. ऐसे में ओबामा कैसे इस देश के बारे में जानते हैं? गौरतलब है कि बराक ओबामा की किताब- ए प्रोमिस्ड लैंड रिलीज हुई है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा की आत्मकथा की समीक्षा की और दुनियाभर के नेताओं के बारे में जो चीजें कही गई उसे उसने हाइलाइट किया है.*