
जिला कारागार एटा में दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना की वजह से बंदियों की मुलाकात उनके परिजनों से नहीं हो पा रही है ।बंदीअवसाद से ग्रसित ना होने पाए इसलिए कारागार में इनके उत्साह को बढ़ाने के लिए दीपावली पर इनको मिष्ठान वितरण किया गया पूरी सब्जी हलवा दिया गया ।
आज कारागार में के बंदियों में एक अलग तरह का उत्साह दिखाई दे रहा था । कारागार बैरक में टीवी लगा हुआ है उससे प्रेरित होकर माननीय प्रधानमंत्री की उद्घोषणा को ध्यान में रखते हुए कारागार के सभी बंदियों ने इस बार दिवाली में एक दिया जवानों के नाम जलाया कारागार में 1190 बंदी बंद है। कारागार में जवानों के नाम पर 1190 दिए गए जलाए गए इस तरह से कारागार के बंदियों ने देश की सीमा पर लड़ रहे जवानों के नाम इस बार की दिवाली कारागार में मनाई।