
पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती विचार गोष्ठी कर मनाई
एटा।14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।पण्डित जवाहरलाल नेहरू (चाचा जी) की जयंती की पूर्व संध्या पर जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर विचार गोष्ठी कर मनाई।चाचा नेहरु बच्चो को प्रिय थे ।एक राष्ट्रवादी की तरह उन्होंने भारत को वह दर्जा प्रदान किया जिसका यह आजाद भारत के रूप में हकदार था ।सरदार वल्लभभाई पटेल ने उन्हें राष्ट्र का प्रतीक ।जननेता ।देश का प्रधान मंत्री और आम लोगो का हीरो बताया ।
जवाहरलाल नेहरु जी असाधारण नेता मानव स्वाधीनता के लिए जिनके कार्य कभी न भूल जाने वाले है। स्वाधीनता के योद्धा के रूप मे वे प्रख्यात थे ।तथा आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में उनकी सेवाए अतुलनीय है ।उनके जीवन और कर्मो का हमारी मानसिकता बनावट सामाजिक संरचना तथा बौद्धिक के ऊपर असर रहा है ।बिना नेहरु के सक्रीय सर्वव्यापी नेत्रत्व के भारत की छवि की कल्पना करना हमारे लिये मुशिकल होता । इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गंगा सहाय लोधी एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम कुमार सक्सेना कांग्रेश के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अनिल सोलंकी मोहम्मद इरफान एडवोकेट नीरज यादव डॉ सुरेंद्र सविता मोहम्मद आबिद अली अमित गुप्ता बब्बू मोहम्मद तसव्वर रविंद्र लोधी आदि लोग उपस्थित थे