
*#Lucknow/Ayodhya….*)* *दीपोत्सव : सीएम योगी ने किया राम और सीता स्वागत* *हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा* अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। 492 साल बाद आज राम जन्मभूमि पर भव्य दीपोत्सव का सपना साकार हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के क्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए है। दीपावली के मौके पर अयोध्या में भव्य रामलीला भी हो रही है। थोड़ी देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राम और सीता का भव्य स्वागत किया। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सीएम योगी और आनंदी बेन पटेल शाम को रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजन करेंगे।