
*#Agra….*अयोध्या की तर्ज पर बटेश्वर में दीपोत्सव* *21 हजार दीयों से जगमगाए घाट* *झिलमिलाई शिवमंदिर शृंखला* बटेश्वर के घाट गुरुवार की शाम 21 हजार दीयों से जगमगा उठे। यमुना की लहरों में झिलमिलाती 101 शिव मंदिर शृंखला का अद्भुत नजारा दिखा। अयोध्या के रामजानकी मंदिर का दीपकों से बना खूबसूरत दृश्य देखने वाले आश्चर्य चकित रह गए। घाट पर बाह जिला बने की आकृति भी आकर्षण का केंद्र रही। समाजसेवी घनश्याम भारतीय के पिछली साल के तर्ज पर हुए अनूठे आयोजन में उनकी टीम, एनजीओ व्हाइट वॉलेंटियर्स, मेक ए डिफरेंस, टीन ग्रीन कैप, हेल्पिंग हैंड भी शामिल रही। मौके पर बबलू भारतीय, राहुल शर्मा, प्रभात मिश्रा, राम सिंह आजाद, रमेश कटारा, ब्रजेश शास्त्री, नरेंद्र भारतीय आदि मौजूद रहे।