ग्राम चौकीदार पुलिस सिस्टम का एक अभिन्य अंग है– अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज

अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज ने बढ़ाया ग्राम चौकीदारों का सम्मान

ग्राम चौकीदार पुलिस सिस्टम का एक अभिन्य अंग है– अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज

ग्राम चौकीदारों की अपनी एक अलग पहचान हो,इन्हें सम्मान की निगाहों से लोग देखे ,इस लिए आज इनको जाड़े की टीशर्ट दी गयी— आदित्य प्रकाश वर्मा

खबर फ़ास्ट—-

कासगंज— देश का चौकीदार इस नाम पर तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव के वक्त जम कर राजनीति की थी लेकिन कभी किसी ने देश के चौकीदारों के दर्द को नही समझा चौकीदार ये वो शब्द है जो सुनने में तो बहुत छोटा लगता है लेकिन इनका योगदान देश सेवा में बहुत बड़ा होता है ये चौकीदार बहुत कम पैसे में पूरी पूरी रात आमजनमानस की सेवा की नियत से रात रात भर जाग कर हमारी रक्षा करते है लेकिन इन चौकीदारों को आजतक उनकी पहचान नही मिल पाई लेकिन कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने इन चौकीदारों के दर्द को महसूस किया और जनसहयोग से इनकी पहचान के लिए जाड़े को ध्यान में रखते हुए वुलेन टी शर्ट दिया मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौकीदार भी हम आप की तरह एक इंसान होते है इनको भी गर्मी लगती है ठंड लगती है लेकिन ये अपना दर्द किसे से बयां नही कर पाते आज थाना गंज दुंदवारा में 39 ग्राम चौकीदारों को वुलेन टीशर्ट प्रदान की गई है हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि इन चौकीदारों को लोग इनकी पहचान से जाने और इनकी इज्जत करे और जब ये ड्रेस में रहेंगे तो इनका भी आत्मबल ऊंचा रहेगा इन चौकीदारों के द्वारा आमजनमानस को कोरोना से बचाओ के प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया गया पुलिस सिस्टम में ग्राम चौकीदारों की भूमिका बहुत अहम होती है इस विषय पर भी लोगो को विस्तार से बताया गया इस मौके पर सीओ पटियाला गावेंद्र पाल सिंह गौतम एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks