पूर्व सांसद डॉ0महादीपक सिंह शाक्य ने आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

*पूर्व सांसद डॉ0महादीपक सिंह शाक्य ने आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस।* एटा जनपद के ग्राम अगौनापुर निवासी 6 बार सांसद रहे डॉ0महादीपक सिंह शाक्य ने आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में अपने जीवन की अंतिम सांस ली।डॉ0साहब 102 वर्ष के थे,सन 1971 में एटा लोकसभा सीट से भारतीय जनसंघ के टिकट पर अपना पहला चुनाव लड़े तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आशीर्बाद से कांग्रेस के प्रत्यासी को हराकर यह सीट जीती,उसके उपरांत1977 में जनता पार्टी से चुनाव लड़ा इसके बाद चार चुनाव भाजपा से और लड़े और6 बार सांसद बनने का गौरव हासिल किया।कई दिनों से स्वास्थ्य खराब होने कारण उनके परिजनों ने उनको आगरा एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया,वहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।डॉ0महादीपक सिंह शाक्य एक बार उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना निगम के उपाध्यक्ष पद पर भी दर्ज राज्य मंत्री रहे।उनके निधन से पूरे भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई,जिसने भी सुना वह उनके पैतृक गांव अगौनापुर पहुंचने लगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks