
● *300 और जमाती अपना प्लाज्मा दान देने को तैयार*
● *अब तक 12 जमाती इस पुनीत कार्य में दे चुके हैं अपना सहयोग*
● *कोविड-19 पीड़ितों की जान बचाने की पहलकदमी, मिल रहीं सराहना*
*[अरस्तु मेल न्यूज़]*
*लखनऊ :* कोरोना वायरसरूपी जल्लाद को शिकस्त देने के लिए अब तब्लीगी जमात के लोग भी पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशकश से अब तक 12 जमातियों द्वारा अपना प्लाज्मा दान किया जा चुका हैं। अभी भी 300 से अधिक जमाती जो कोरोना के चंगुल से बाहर आ चुके हैं, प्लाज्मा दान देने को तैयार बैठे हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से देश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के चलते सरकार ने तब्लीगी जमातियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। सरकार का मानना था कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोग नियम-कानून को धता बताकर अपनी मनमानी कर रहें हैं और कोविड-19 के रोगियों को बढ़ा रहें हैं, मगर अब जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग में वे आगे बढ़कर आए हैं, वह सराहनीय है। ऐसे ही प्रयासों से देश कोरोना के संकट से बाहर आ सकता हैं।